भोपाल(ईन्यूज एमपी)-देशभर में आज राम नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी॥ आप सभी को रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! भगवान श्री राम की कृपा सब पर बनी रहे, हर घर में प्रेम, सौहार्द, मर्यादा और संस्कार के पुष्प पल्लवित हों, सबका जीवन सानंद व्यतीत हो, यही कामना करता हूं।' इसके साथ-साथ नवरात्र का भी समापन हो रहा है। इस मौके पर सीएम शिवराज ने आज मुख्यमंत्री आवास में देवीस्वरूपा कन्याओं को आमंत्रित किया और उनका पूजन कर उन्हें प्रेमपूर्वक भोजन कराया। इस दौरान सीएम शिवराज अपनी पत्नी साधना के संग खुद कन्याओं को भोजन परोसते और उन्हें अपने हाथ से निवाला खिलाते नजर आए। इस मौके पर सीएम ने कहा आज नवरात्रि का नौंवा दिन है और हम सिद्धिदात्री माता की पूजा कर रहे हैं। इसी के साथ आज हम कन्यापूजन भी करते हैं। बेटियां सशक्त हो, खूब पढ़ें और बढ़ें यही हमारा संकल्प है। मातृ शक्ति को बिना आगे बढ़ाए, बहन-बेटी के आगे बढ़े बिना देश नहीं बढ़ सकता।