enewsmp.com
Home क्राइम *हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को बहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को बहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

सीधी (ईन्यूज एमपी)- थाना प्रभारी बहरी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है


बहरी पुलिस ने बताया कि दिनांक – 28/02/2023 को ग्राम करौंदी थाना बहरी में एक शादी समारोह में पुराने विवाद को लेकर प्रिंस साहू पिता राजेश साहू उम्र 18 वर्ष निवासी सहुआर थाना जियावन जिला सिंगरौली को मारपीट कर जान से मारने की नियत से कुछ लड़को ने चाकू मार दिया था जिसको गम्भीर चोट होने से परिजनों द्वारा एसजीएमएच रीवा इलाज हेतु भर्ती किया गया। बाद सूचना प्राप्त होने पर थाना बहरी से सउनि रजनीश सिंह बघेल द्वारा एसजीएमएच रीवा से मजरुब प्रिंस साहू के कथन लिया जाकर धारा – 307, 34 ता.हि.का अपराध आरोपी अशोक साहू एवं दिलीप साहू तथा एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की गई। जो आरोपी अशोक साहू पिता गिरिजा साहू उम्र 19 वर्ष निवासी खोंचीपुर एवं एक विधि विरुद्ध बालक उम्र 17 वर्ष दिनांक – 22/03/2023 को आंध्र प्रदेश से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछ ताछ किया गया, जो पूछताछ दौरान अपने साथ राधिका साहू का होना बताये, जो आरोपी राधिका साहू पिता लालमणि साहू उम्र 19 वर्ष के पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। तीनो आरोपी अपना अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू बरामद कराये। बाद कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी अशोक साहू एवं राधिका साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सीधी के समक्ष एवं एक आरोपी विधि के प्रतिकूल बालक होने से माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपियों को जेल वारन्ट बनने से जिला जेल सीधी एवं बाल सम्प्रेषण गृह रीवा दाखिल कराया गया।

*मामले की कार्यवाही में* उनि पवन सिंह, सउनि रजनीश सिंह, प्र.आर. 387 रणबहादुर सिंह, आर. 534 अवधेश कुशवाहा व आर. 110 राजकमल भूर्तिया का सराहनीय योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment