सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. पी एल मिश्र आज औचक कुंआ पंहुच गये और धरातल का जायजा लेने के उपरांत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआं के छात्रों एवं शिक्षकों से सीधा संवाद किया साथ ही परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने का तरीका छात्रों को समझाकर गणित विषय के कई सवालों को भी छात्रों को हल करके बताया। निरीक्षण में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति के साथ- साथ शिक्षक डायरी, शौचालय, विद्यालय भवन की स्वच्छता का भी निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव भी दिए। इसके अतिरिक्त छात्रों के आयुष्मान कार्ड की जानकारी लेते हुए शेष सभी छात्रों के आयुष्मान कार्ड शिविर लगाकर बनवाने एवं प्रयोगशाला मापदंडों के आधार पर संचालित करने के निर्देश प्राचार्य को दिए गए। विद्यालय परिसर के सामने निर्मित अतिक्रमण पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए फोटोग्राफ्स के साथ प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजने प्राचार्य को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय विजय तिवारी शिक्षक, अनिल पाण्डेय प्रभारी प्राचार्य, महेंद्र पाण्डेय प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षक स्टाप उपस्थित रहे।