सीधी(ईन्यूज एमपी)-गणतंत्र दिवस 2023 के पावन पर्व पर सैनिक इंडस्ट्रीज प्रा.लि.(रेत खदान)सीधी के सौजन्य से ग्राम पहाड़ी तहसील सिहावल में सुरक्षा चेतना शिविर अभियान के तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह के मुख्य अतिथि के हांथो ग्राम पंचायत के 200 से ज्यादा बाइक चालकों को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जीवन सुरक्षा रूपी कवच हेलमेट वितरित कर जागरूक किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में कम्पनी के स्टाप द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तत्पश्चात बाइक चालकों को हेलमेट वितरित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह ने कहा कि सैनिक इंडस्ट्रीज कम्पनी के लोग बधाई के पात्र हैं जो आज बाइक चालकों की सुरक्षा को लेकर हेलमेट वितरित कर रहे हैं उन्होंहे कहा कि हेलमेट जीवन का सबसे बड़ा जीवन कवच है हेलमेट लगाने से जीवन तो सुरक्षित रहेगा ही आपका परिवार भी खुशहाल रहेगा वहीं कम्पनी के जी एम गोपाल रस्तोगी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह ग्रामवासियों के लिए बहुत अच्छी चीज है आप लोग चालान की डर से नही बल्कि जीवन सुरक्षा को लेकर हेलमेट लगाएं हेलमेट आपके अपनी सुरक्षा के लिए है दो पहिया वाहन चालकों के सांथ अगर कोई दुर्घटना होती है तो हेलमेट की वजह से आपकी जान बच सकती है उन्होंहे कहा कि हेलमेट एक सूरक्षात्मक सामग्री का एक रूप है जो शरीर का महत्वपूर्ण अंग मानव मस्तिष्क की रक्षा करते हूए चोटों से बचाता है जिंदगी फस्ट -हेलमेट मस्ट का संदेश देते हुए उन्होंहे उपस्थित लोंगो को हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की एवम शराब के नशे में में वाहन न चलाने की हिदायत देते हुए कहा कि अधिकांश दुर्घटना शराब की नशे की वजह से ही होती है मानव का जीवन बहुत ही कीमती एवम अमूल्य है उसको ध्यान में रखते हुए आप लोग अपने जीवन को नशामुक्त बनाये व शराब के नशे में कभी भी वाहन न चलायें इससे आपका जीवन तो बर्बाद होगा ही आपका परिवार भी तबाह होगा उक्त सुरक्षा चेतना शिविर अभियान हेलमेट वितरण के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी रामजी सिंह, सरपंच अशोक सिंह,वरिष्ठ जन रविनन्दन सिंह ,गुलाब गुप्ता,आनन्द तिवारी,राजबहादुर सिंह,सैनिक इंडस्ट्रीज कम्पनी के गोपाल रस्तोगी ,लितेश झा,लक्ष्मण सिंह,नीरज पुजारा,गुरमेल सिंह,सुखबीर सिंह,जयहिंद सिंह,यतेन्द्र शर्मा शिवम त्रिपाठी ,रोहित मिश्रा,सुखदेव सिंह सहित अन्य स्टाप व भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगो को कम्पनी द्वारा मिष्ठान वितरण करते हुए मुँह मीठा किया। कम्पनी की इस अभिनव पहल पर ग्रामीण जनो ने धन्यवाद ज्ञापित किया हैं वहीं अगले चरण में 27 जनवरी को टिकरी में भी हेलमेट वितरित किया जाएगा।