enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- काल बनकर आई काली थार,खेत में बनी झोपड़ी जा घुसी, अंदर बैठे किसान की मौत....

सीधी- काल बनकर आई काली थार,खेत में बनी झोपड़ी जा घुसी, अंदर बैठे किसान की मौत....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-अपने खेत पर पानी लगा रहे किसान को तेज रफ्तार ब्लैक कलर की थार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले गए हैं, जहां से उसे रीवा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।

हरिशंकर शुक्ला (70) निवासी ग्राम तितिरा शुक्लान का रहने वाला था। गांव झाझ में ही सड़क के किनारे वह झोपड़ी बनाकर खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान ब्लैक कलर की थार रीवा से रामपुर नैकिन की तरफ से आई और उस झोपड़ी में घुस गई। हरिशंकर शुक्ला की मौके पर मौत हो गई, तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना मंगलवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। एक्सीडेंट करने के बाद ड्राइवर कूदकर वहां से फरार हो गया। वहीं मौके पर 108 व डायल 100 नंबर वाहन ने पहुंच कर पूरी जांच की।

Share:

Leave a Comment