सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के जन प्रतिनिधियों के अथक प्रयासों के बाद सीधी जिले में स्वीकृत 10 निर्माण कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है, उक्त कार्यों के लिए अब भूमि उपलब्ध कराने के लिए सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल द्वारा पहल की जा रही है । जी हां बता दे कि सीधी विधानसभा सहित जिलेभर में शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रयास करते हुए जन प्रतिनिधियों के प्रयास से 10 आश्रम/छात्रावास भवन के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है शासन द्वारा उक्त निर्माण कार्यों के लिए जिले से जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है , स्वीकृत निर्माण कार्यों में आदिवासी बालक आश्रम चिनगवाह, आदिवासी कन्या आश्रम कुसमी, आदिवासी बालक आश्रम गांधीग्राम, आदिवासी बालक आश्रम नौढ़िया शिकारगाह, जूनियर आदिवासी बालक आश्रम सीधी 1, जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास सिहावल, जूनियर आदिवासी कन्या आश्रम चौफाल, जूनियर आदिवासी कन्या छात्रावास खाम्ह, जूनियर आदिवासी बालक आश्रम नेबुआ एवं जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास बघवार के निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत निर्माण कार्यों में सर्वाधिक सीधी विधानसभा क्षेत्र के हैं और मजे की बात यह कि सर्वाधिक निर्माण कार्य सीधी विधानसभा क्षेत्र में हैं ।