भोपाल (ईन्यूज एमपी)-दो बार स्थगित होने के बाद कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस 31 जनवरी और 1 फरवरी को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी। कोरोना काल में दो साल तक न हो पाने के बाद हो रही इस बैठक में प्रमुख रूप से कानून-व्यवस्था और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा होगी। सभी कलेक्टरों और कमिश्नरों को आदेश दिया गया है कि वे 25 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट जमा कर दें। पहले दिन मुख्यमंत्री कलेक्टर और कमिश्नरों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम की बैठकों का सिलसिला वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 1 फरवरी को भी जारी रहेगा। इसमे मुख्यमंत्री एसपी-आईजी स्तर के अधिकारियों से बैठक करेंगे। बैठक पहले 16 और 17 जनवरी को आयोजित की गई थी, पर इसे स्थगित कर दिया गया था। बैठक में कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी और आईजी शामिल होंगे।