सीधी (ईन्यूज एमपी)- राज्य शासन द्वारा गणतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह हेतु ध्वजारोहण के लिए अतिथियों के नाम की घोषणा कर दी गई है जारी सूची के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान जहां जबलपुर में ध्वजारोहण करेंगे वहीं प्रदेश के मंत्रीगण व संवैधानिक पदों पर तैनात अतिथियों के लिये जिले सहित अन्य प्रमुख स्थानों के लिये नाम का एलान कर दिया गया है । बात करें जिलों की तो सीधी जिले के लिए कलेक्टर साकेत मालवीय का नाम ध्वजारोहण के लिए दिया गया है कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा जिले के मुख्य समारोह में स्थानीय छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। बता दें कि राज्य शासन ने 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले आयोजनों के लिए जिला मुख्यालय पर मंत्रियों और कलेक्टरों को मुख्य अतिथि की जिम्मेदारी तय की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल मंगु भाई पटेल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में मुख्य अतिथि होंगे। वही सीधी जिले मे कलेक्टर साकेत मालवीय ध्वजारोहण करेंगे।