सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में आज अचानक आक्रोशित जनपद सदस्यों द्वारा जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरुण रहंगडाले को बंधक बना लिया गया है और जनपद पंचायत के मुख्य द्वार पर ताला मार कर प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके कारण सीईओ रामपुर नैकिन सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी अंदर कैद हो गए हैं। जी हां बता दें कि अपनी नैतिक मांगों को लेकर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के जनपद सदस्य हड़ताल कर रहे हैं और इसी तारतम्य में उनके द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय रामपुर नैकिन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी गई है और गेट के बाहर हड़ताल की जा रही है तालाबंदी के कारण सीईओ समेत पूरे कर्मचारी अंदर फंसे हुए हैं और अभी तक इसका निराकरण नहीं हो सका है जनपद सदस्यों की क्या मांगे हैं और यह कब तक अडे़ रहेंगे यह तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकारी कार्यालय के बाहर जनप्रतिनिधियों का यह प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है देखना है कि यह तालाबंदी कब तक खुलती है और कर्मचारी कब तक आजाद होते हैं।