सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के खैरी पंचायत के गिजोहर में 6 वर्षीय बालक को आदमखोर तेंदुआ ने हमला कर मार दिया था। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत करके आखिरकार आज 15 दिन बीत जाने के बाद उसे पकड़ लिया है। पूरे मामले को लेकर के धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम सहित अन्य नेताओं ने तेदुए को रेस्क्यू करने की बात कही थी। घटना के दूसरे दिन कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे थे। मामले पर सभी गांव के लोगों ने तेदुए को पकड़ने का आग्रह किया था। मामले पर वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेदुए को आज रविवार को गिजोहर गांव के वन सीमा और राजस्व सीमा पर पिजड़ा लगाकर रेस्क्यू कर लिया है। पूरे मामले को लेकर एसडीएम कुसमी आर.के सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया है। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ने की तैयारी कर ली है।