enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-उत्साह के बीच मचा हाहाकार,रामपुर नैकिन चुरहट में करीब 200 लोग पहुंचे अस्पताल....

सीधी-उत्साह के बीच मचा हाहाकार,रामपुर नैकिन चुरहट में करीब 200 लोग पहुंचे अस्पताल....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज मकर संक्रांति के उत्साह के बीच अचानक हाहाकार मच गया है मेले में दूषित खाद्य सामग्री खाने से करीब 200 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन का इलाज रामपुर नैकिन अस्पताल एवं चुरहट में किया जा रहा है पूरे मामले की पुष्टि सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा की गई है उनके द्वारा बताया गया है कि मरीजों का इलाज कराया जा रहा है वही मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता आनेद्र मिश्र राजन पहुंचे हुए हैं जिनके द्वारा लोगों की मदद की जा रही है।

जी हां बता दे कि जिलेभर में आज जगह जगह सोन नदी के घाटों पर मकर संक्रांति का मेला लगा हुआ था जहां तरह-तरह की खाद सामग्रियां मिल रही थी। रामपुर नैकिन के महेशन घाट में भी मकर संक्रांति की आस्था में डूबे लोग पहुंचे और वहां स्नान के बाद मेले में लगी खाद्य सामग्रियों का आनंद ले रहे थे लेकिन मेले में लगे चाट फुलकी खाने के बाद एक के बाद एक करीब 200 लोगों की हालत गंभीर होने लगी और लोग इलाज के लिए रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंचने लगे आश्चर्य की बात यह रही कि रामपुर नैकिन में करीब 7 डॉक्टरों की पोस्टिंग है लेकिन इस घटना के बाद महज एक नर्स द्वारा लोगों का इलाज किया जा रहा है सात के सातो डॉक्टर ड्यूटी से नदारद मिले हैं जिसके बाद कलेक्टर ने जिले से मेडिकल टीम को रवाना किया है पूरे मामले में फिलहाल अभी किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन सूत्रों की माने तो मौके पर हाहाकार मचा हुआ है लोगों की हालत बिगड़ती ही जा रही है और धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में भी बढ़ने की आशंका है।

Share:

Leave a Comment