सीधी (ईन्यूज एमपी)- पूरे देश सहित सीधी जिले में भी आज मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है जिले के सोन नदी के लगभग सभी घाटों में पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं सोन नदी के घाटों में सुबह से ही स्नान करने वालों का ताता लगा हुआ है। जी हां बता दें कि आज मकर संक्रांति के अवसर पर सीधी जिले के गऊघाट कोलदह घाट, भंवरसेन घाट समेत अन्य छोटे-बड़े घाटों में मेले का आयोजन किया गया है जहां जिले भर से लोग आकर आस्था की डुबकी लगाएंगे और मेले का आनंद लेंगे सिहावल क्षेत्र अंतर्गत जोगदह घाट में लगने वाले मेले पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है बाकी जगहों पर भीड़भाड़ के साथ मेला देखा जा रहा है।