सीधी (ईन्यूज एमपी)-जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में शैक्षणिक गतिविधियों के सफलतम क्रियान्वयन हेतु आयोजित बीपीएमयू मासिक समीक्षा बैठक में नवागत डीपीसी राजेश तिवारी ने बीआरसीसी, बीएसी, जनशिक्षक एवं कार्यालयीन स्टॉफ को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। डीपीसी ने सभी अमले को निर्देशित किया कि कलेक्टर महोदय की मंशा अनुसार प्रत्येक स्तर से शैक्षणिक गुणवत्ता में क्रमोत्तर सुधार करने वाले संयुक्त प्रयास किये जाने चाहिए। किसी कर्मचारी के स्वत्वों का भुगतान लम्बित नहीं रहेगा, किन्तु विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। जिला रैंकिंग में पीछे न रहे इसके लिए टीम भावना के साथ काम करें और सम्मानजनक स्थिति तक लाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। डीपीसी ने निर्देशित किया कि ओलंपियाड में पंजीकृत 100% बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विकासखण्ड अंतर्गत समस्त प्राथमिक शिक्षक शासनादेश अनुसार अतिशीघ्र टेबलेट क्रय करने की कार्यवाही पूर्ण करें। इस हेतु एमशिक्षामित्र में रजिस्ट्रेशन कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण करें। यू डाइस फीडिंग कार्य एवं वार्षिक कार्य योजना सम्बंधी कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें। माध्यमिक शालाओ में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम संचालित कराना सुनिश्चित करें। डीपीसी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि शिक्षकों के समय से समय तक शालाओं में रहने, शालाओ के नियमित खुलने, मध्यान्ह भोजन , शौचालय एवं पेयजल की नियमित मानिटरिंग सम्बंधित भ्रमण अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की जानी चाहिए, किसी भी लापरवाही को नजरअंदाज नही किया जाएगा। लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।