सतना (ईन्यूज एमपी)-रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में पत्थर से लोड ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और परिजनों के साथ लोग भीड़ लगा कर बैठ गए। सूचना मिलने पर पहुंची रामपुर थाना पुलिस ने मामला शांत कराया। हासिल जानकारी के मुताबिक रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा कटिया में संचालित स्टोन क्रशर में मंगलवार को हुए एक हादसे में ट्रैक्टर चालक राजू आदिवासी पिता हीरालाल आदिवासी 40 वर्ष निवासी कटिया देवरा नंबर 2 की मौत हो गई। जिस क्रशर में यह हादसा हुआ वो ग्राम बैजनाथ निवासी बृजेन्द्र द्विवेदी का है। बताया जाता है कि मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर राजू आदिवासी आसपास संचालित वैध- अवैध खदानो से पत्थर ट्राली में लोड कर क्रशर में पहुंचाता था। मंगलवार की दोपहर वह ट्राली में पत्थर लेकर क्रशर पहुंचा था। ट्राली को अनलोड करने के लिए वह ट्रैक्टर लेकर ऊपर क्रशर के डग पर चढ़ा था,इसी बीच अनलोड करते वक्त ट्रैक्टर सहित ट्राली पलट गई और राजू ट्राली के नीचे दब गया। हादसा होते ही वहां कोहराम मच गया,आनन फानन में अन्य मजदूर उस तरफ दौड़े और राजू को बाहर निकालने की कोशिश में लग गए। लेकिन जब तक वे कामयाब हुए राजू की मौत हो चुकी थी। खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। मजदूरों- ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। रामपुर थाना पुलिस भी वहां पहुंची लेकिन परिजनों ने शव को वहां से उठने नही दिया। वे क्रशर संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे तथा क्रशर संचालक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। बाद में रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाइश देकर देर शाम शव उठवाया। बताया जाता है कि क्रशर संचालक ने फिलहाल मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए तात्कालिक आर्थिक सहायता के तौर पर दिए हैं। उधर पुलिस ने भी तफ्तीश शुरू कर दी है।