रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा जिले में नशे के कारोबारी नित नए-नए हथकंडे अपना रहे है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब एक कार हादसाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो 8 पेटी शराब व देशी कट्टा बरामद हुआ है। जबकि कार का चालक मौके से फरार है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नईगढ़ी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि 10 दिसंबर की शाम एक सूचना आई। ग्रामीणों ने बताया कि एक तेल टैंकर और कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर नईगढ़ी पुलिस अपनी टीम के साथ रामपुर चौकी रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंची। वहां देखा कि कार का चालक मौके से फरार है। जबकि एक्सीडेंट वाली कार सड़क पर खड़ी है। ऐसे में कार क्रमांक सीजी 04 एच 5624 की तलाशी ली। देखा कि 8 पेटी अग्रेजी शराब लदी है। वहीं कार की सीट के पास कट्टा रखा है। ऐसे में शराब व कट्टा की जब्ती बनाते हुए थाने ले गए। फिलहाल बरामद हुई कार के आधार पर पुलिस मालिक को खोज रही है। साथ ही चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।