enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम घो‍ष‍ित

एमपी बोर्ड की हाईस्‍कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम घो‍ष‍ित

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने शिक्षा सत्र 2022-23 की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी शुक्रवार को घोषित कर दी है। कक्षा दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च और बारहवीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होंगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा और पहला पेपर हिंदी का होगा।

कक्षा दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा एक अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। मंडल सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले सुबह आठ बजे पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय 8:45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

हाईस्‍कूल में नियमित और स्‍वाध्‍यायी के साथ ही दृष्टिहीन और द‍िव्‍यांग विद्यार्थियों की परीक्षा का कार्यक्रम घो‍षित किया गया है। इसके साथ ही हायर सेकंडरी परीक्षा में भी दृष्टिहीन और द‍िव्‍यांग विद्यार्थियों की परीक्षा का कार्यक्रम घो‍षित किया गया है।

मंडल के अधिकारियों के मुताबिक इस वर्ष प्रदेश के करीब चार हजार परीक्षा केंद्रों पर दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। दोनों परीक्षा में करीब 18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें दसवीं के 10 लाख और बारहवीं के आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरे जा चुके हैं। परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 15 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे।

दसवींं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी

पीएमओ ने कहा- निजी विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई करो, लेकिन MP के उच्च शिक्षा मंत्री ने दबा दी फाइल
पीएमओ ने कहा- निजी विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई करो, लेकिन MP के उच्च शिक्षा मंत्री ने दबा दी फाइल
यह भी पढ़ें
एक मार्च-- हिंदी

तीन मार्च-- उर्दू

सात मार्च-- सामाजिक विज्ञान

11 मार्च -- गणित

14 मार्च-- संस्कृत

17 मार्च-- अंग्रेजी

20 मार्च-- विज्ञान

25 मार्च-- वैकल्पिक भाषा

27 मार्च-- नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा

बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी


दो मार्च-- हिंदी

चार मार्च -- अंग्रेजी

छह मार्च -- भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रथम प्रश्र पत्र ह्वोकेशनल कोर्स

10 मार्च-- जीव विज्ञान

13 मार्च-- बायोटेक्रालॉजी, गायन वादन, तबला पखावज

15 मार्च-- राजनीति शास्त्र, द्वितीय प्रश्र पत्र ह्वोकेशनल कोर्स

18 मार्च-- रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलीआफ साईंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्रपत्र ह्वोकेशनल कोर्स

21 मार्च-- मैथमेटिक्स

24 मार्च-- समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), ड्राइंग एंड डिजाइन, बुक कीपिंग एंड एकांउटेंसी, एनवायरमेंटल एज्युकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट, इंटरप्रेनुअरशिप

27 मार्च-- इन्फॉरमेटिक प्रैक्टिसेस

28 मार्च-- भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य

29 मार्च-- उर्दू

31 मार्च-- नेशनल स्क्ल्सि क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा

1 अप्रैल-- संस्कृत

Share:

Leave a Comment