enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में नशा छुड़वाने स्टूडेंट्स घर-घर जाएंगे:परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को 5 लोगों के साइन करवाना होगा

MP में नशा छुड़वाने स्टूडेंट्स घर-घर जाएंगे:परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को 5 लोगों के साइन करवाना होगा

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश में 6वीं से लेकर 12वीं क्लास के छात्र-छात्राएं प्रदेश को नशामुक्त करेंगे। इसके लिए हर छात्र को पांच लोगों के साइन करवाना होगा। बच्चों का एक इमोशनल पत्र लोगों को दिया जाएगा। यह सब उन्हें नवंबर यानी छह माही परीक्षा से पहले करना होगा। एक दिसंबर से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास की परीक्षाएं होना है।


इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय प्रदेश में नशामुक्ति अभियान चला रहा है। नवंबर 6 दिवसीय विशेष कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन कक्षा 6 से 12 के छात्रों के द्वारा चलाए जाएंगे। छात्र परिवार/ समाज के 5 व्यक्तियों के पास जाकर उनकी सहमति हस्ताक्षर करवाकर निर्धारित संचार प्लेटफार्म पर ऑनलाईन इसे अपलोड करेंगे।

इस तरह होगा आवेदन

आदरणीय स्वजन!

बच्चों की पाती अपनों के नाम

यह पत्र में आपको एक खास काम से लिख रहा / पक्षी हूँ। यह कारण है हम बच्चों का हमारे परिवार का और हमारे समाज के सुखमय और स्वस्थ्य भविष्य का। मेरा मानना है कि स्वस्थ्य और सुखी भविष्य के लिए वर्तमान में नशामुक्त समाज का निर्माण करना आवश्यक है। आपको शायद पता भी नही बीड़ी, सिगरेट पीने वालों का धुंआ जब कभी हम बच्चों की नाक तक पहुंचता है, तो हमारा सांस लेना मुस्किल है। आप शायद यह भी आभास नहीं कर पाते होंगे कि उस बच्चे को अपने मित्रों के बीच कितनी हीन भापना से जीना पड़ता है। जिसके परिवार के किसी सदस्य को उसके दोस्त-सहेलियां नशे की देखते है।

हां आप तो हम बच्चों से बड़े है, तो आप अनुभव भी हमसे कही ज्यादा होगा। आप तो बेहतर जानते होंगे कि शराब, ड्रग्स या अन्य नशों ने कितनो ही परिवारों को आर्थिक, सामाजिक या पारिवारिक रूप से बर्बाद किया है।

इसलिए हम बच्चों ने अपनी शाला में यह तय किया है कि हम अपने स्वयं के स्वास्थ्य और सम्मान की दृष्टि से जीवन भर तबाखु, धूम्रन, शराब या अन्य किसी प्रकार का नशा नही करेंगे। अगर आप भी हम बच्चों के साथ हैं और इन भावनाओं के अनुरूप स्वयं को अपने समाज प्रदेश, देश और दुनिया को नशामुक्त बनाने के तैयार है, तो कृपया हमारा बाल आग्रह आप स्वीकारे और अगर आप कोई ना करते है तो उसे छोड़ दे। एक और कि आप अपने परिवार और आरा पढ़ोस के लोगो को भी जागरुक करे कि वे नशे से स्वर्ग दूर रहे और नशामुक्त परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण की दृष्टि से अन्य परिजनों, को भी प्रेरित करें।

अगर आप हम बच्ची के साथ हैं, तो कृपया अपनी सहमति नीचे प्रदान करें।

सरकार का फोकस

अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं फोकस पर हैं। साथ ही अपने बच्चों को नशामुक्त रखने के लिए महिलाओं को सशक्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला कलेक्टर के सहयोग से 10-15 विषय विशेषज्ञों को तैयार करना होगा, जिसके लिए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के जिला स्तर के डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर्स (DMTS)/ रिसोर्स पर्सन्स को वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस तरह ट्रेनिंग दी जाएगी

Mascot (जीवा) का फोटो, GIF, वीडियो
नशामुक्ति गान एवं वीडियो फिल्म। नशामुक्ति अभियान के लिए ऐसे व्यक्तियों पर भी वीडियो फिल्म तैयार की जाएगी, जो एक समय पर नशे से ग्रसित थे, किन्तु इस लत से बाहर आने में सक्षम हुए।
Whatsapp ग्रुप में दिए जाने वाले क्रिएटिव फोटो/GIF
नशे पर आधारित जिंगल
यह कार्यकम होंगे

पहले दिन प्रस्तुतीकरण, व्याख्यान एवं लघुकृत फिल्म का प्रदर्शन - online या offline डेढ़ घंटे
दूसरे दिन निबंध प्रतियोगिता, जागरूकता रैलियां एवं "विद्यार्थियों द्वारा पत्ती अपनों के नाम" कार्यक्रम
तीसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता
चौथे दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता
पांचवें दिन वॉल पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता
छटवें दिन पुरूस्कार वितरण

Share:

Leave a Comment