enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- निर्माण कार्यों का CEO-DFO ने किया निरीक्षण, सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान रखने के दिए निर्देश......

सीधी- निर्माण कार्यों का CEO-DFO ने किया निरीक्षण, सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान रखने के दिए निर्देश......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-रविवार को DFO क्षितिज कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे ने 2 सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही जल्द से जल्द कार्य को चालू करवाने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने निरीक्षण करने के दौरान विशेष गुणवत्ता को ध्यान में रखने के निर्देश दिए हैं।


दरअसल, सीधी जिले के चुरहट विधानसभा को 2 नई सड़क की सौगात मिली है, अब लोगों को सड़क की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। 2 गांव में सड़क बनने से करीब 20 हजार लोगों को इस सड़क का फायदा मिलेगा। कई बार ग्रामीणों ने विधायक सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा था, लेकिन सड़क सौगात नहीं मिली थी। चुरहट विधायक सरदेंदु तिवारी ने अमिलहा घाट में रोड निर्माण एवं कुशमहर से मनकीशर, कठार,चदरेह में रोड निर्माण लंबाई 35 KM के निर्माण कार्य को आखिरकार स्वीकृत दी है।

Share:

Leave a Comment