सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआ गांव में एक युवती का सव मिलने के बाद कानून अव्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई है , परिजनों द्वारा गांव के ही एक युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया जा रहा है भारी भीड़ के साथ परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम का विरोध किया जा रहा है । इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बहरी में विगड़ती कानून व्यावस्था को दखते हुये एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बहरी के लिए भेज दिया गया है साथ ही महिला डॉक्टरों की टीम को भी सीधी जिला मुख्यालय से रवाना किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहरी थाने के लौआ गांव में कल एक लड़की का शव फंदे पर पाया गया है जिसे लेकर परिजनों द्वारा गांव के ही एक तथाकथित व्यक्ति पर तरह तरह के आरोप लगाया जा रहे हैं और आज सुबह से ही पोस्टमार्टम का भारी विरोध किया जा रहा है हालांकि मौके पर पुलिस बल कानून व्यवस्था कायम रखने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन आक्रोशित भीड़ पुलिस पर भारी पड़ रही है परिजनों द्वारा गांव के जिस युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया जा रहा है उसके खिलाफ पूर्व में थाने में शिकायत भी की जा चुकी है और शिकायत में सारी समस्याओं का थाने में जिक्र किया गया था। हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो उक्त मामले का निपटारा हो चुका था लेकिन लड़की की मौत के बाद परिजनों द्वारा आरोपी पर कार्यवाही की मांग की जा रही है और चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी । किन्तु पुलिस अधीक्षक द्वारा सीधी से भेजे गए बल कि मदद से स्थिति को संभालते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।