enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में एक साथ हुए 22 पटवारियों के स्थानांतरण, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सीधी में एक साथ हुए 22 पटवारियों के स्थानांतरण, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सीधी (ईन्यूज एमपी)- शासन द्वारा निर्धारित की गई तबादला अवधि में तबादलों का दौर शुरू हो गया है जिसमें सीधी जिले के पटवारियों का भी थोक में तबादला आदेश जारी किया गया है करीब दो दर्जन पटवारियों को उनके स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है।

जी हां बता देकि शासन के निर्देशानुसार प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात सीधी जिले के 22 पटवारियों के स्थानांतरण आदेश कलेक्टर सीधी द्वारा जारी किए गए हैं जिसमें कई पटवारियों के स्थानांतरण तहसील में ही दूसरे हल्के में कर दिया गया है जबकि कई पटवारियों के तहसील में ही परिवर्तन कर दिया गया है।जारी आदेश में कई पटवारियों का गोपद बनास से चुरहट, कुसमी से रामपुर नैकिन व चुरहट से सिहावल के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उपरोक्त स्थानांतरित पटवारियों को 07 दिवस के अन्दर भारमुक्त करना अनिवार्य होगा। किसी प्रकार का अवकाश सामान्यतः स्वीकृत नहीं किया जायेगा परन्तु अपरिहार्य परिस्थिति में चिकित्सा अवकाश मेडिकल बोर्ड के अनुसंशा के आधार पर स्वीकृत किया जा सकेगा। स्थानान्तरित पटवारी यदि किसी अन्य अवकाश के लिए आवेदन करते हैं या अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होंगे तो उक्त अवधि को स्वेच्छिक अनुपस्थिति मानकर "डाइज नान माना जावेगा साथ ही संबंधित के विरूद्ध आदेश का पालन नहीं करने के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Share:

Leave a Comment