सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सीधी के ग्राम पंचायत गाडा़ में जन समस्या निवारण शिविर में स्थानीय कर्मचारियों द्वारा लापरवाही वर्ते जाने को लेकर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने हिदायत देते हुये कहा है कि गरीबों के साथ अन्याय हम वर्दाश्त नही करेंगें मैदानी कर्मचारियों की ओर ड़ियल रवैये से नाराज विधायक ने आज भरे मंच से ललकारते हुये परशुराम के फरसे का भी जिक्र कर डाला । जी ...हां ...बतादें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिले भर में चल रहे जन समस्या निवारण शिविर का असर सीधी जनपद में खास तौर पर देखा जा रहा है सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा सीधी विधानसभा के समस्त पंचायतों में जन समस्या निवारण शिविर में शिरकत की जा रही है और लोगों को सौगात बांटी जा रही है । इसी कड़ी में आज गाड़ा ग्राम में आयोजित शिविर में सीधी विधायक द्वारा भरे मंच से लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि आम जनमानस की समस्याओं के समाधान एवं उनके कार्य हेतु आप सब की नियुक्ति की गई है इसमें कोई लापरवाही नहीं बर्तनी चाहिए अन्यथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रोड़ा वनने वालों के खिलाफ परशुराम एवं उनका फर्सा सदैव तैयार रहता है । अपने काम को ईमानदारी से करने वालों के लिए मैं बहुत अच्छा हूं लेकिन रिश्वतखोर एवं लापरवाही के लिए मैं सबसे बुरा भी हूं। चर्चा के दौरान सीधी विधायक ने कहा कि इसी क्षेत्र में मुझे परशुराम की संज्ञा दी गई थी इसीलिए मैंने यह बात दोहराते हुए कहा कि यदि लोग हमें परशुराम मानते हैं तो मानें... तो फिर फरसा भी कायम है।