enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधायक कि उपस्थिति में मानस भवन में किया गया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन.....

सीधी विधायक कि उपस्थिति में मानस भवन में किया गया मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लगातार शिविरों का आयोजन किया गया। प्रथम चरण के शिविरों का समापन समारोह दिनांक 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के जयंती के उपलक्ष्य पर मानस भवन सीधी में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 24 तक के समस्त लाभ से वंचित छूटे हुए हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने हेतु शिविर लगाया गया।

विधायक श्री शुक्ल द्वारा अपने उद्बोधन में शासन की जनोपयोगी हितग्राही मूलक योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर लें तथा उन्हें पूर्ण करते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएम स्वनिधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,खाद्यान्न एवं भवन संनिर्माण योजना के हितग्राहियों को हितलाभ के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। साथ ही सफाई कर्मचारी एवं उद्यान कर्मचारियों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर विधायक द्वारा राज्य स्तरीय नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र सिंह परिहार द्वारा उक्त आयोजित शिविरों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रथम चरण में कुल 4 शिविर क्रमशः दिनांक 19.09. 2022 को वार्ड क्रमांक 2 में दिनांक 24.09.2022 को खन्नौद्धा स्कूल के पास दिनांक 28.09.2022 को पुराना हनुमान मंदिर के पास दिनांक 30.09.2022 को फूलमती मंदिर के पास आयोजित किये गये।

मानस भवन सीधी में उपस्थित जनसमुदाय द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक गुरुदत्त शरण शुक्ला, धर्मेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सोमवती जायसवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 01, आनंद परियानी पार्षद वार्ड क्रमांक 5, कीर्ति चैरसिया पार्षद वार्ड क्रमांक 15 ती शुभा देवी कोल पार्षद वार्ड क्रमांक 12, बाबूलाल कुशवाहा पार्षद वार्ड क्रमांक 20, शीला देवी वंशल पार्षद वार्ड क्रमांक 21, एसएल त्रिपाठी एसडीओ, बीके तिवारी सब इंजीनियर, अशोक मिश्रा सब इंजीनियर नीलेश सिंह सब इंजीनियर राघवभान सिंह लेखापाल, मनोज चैबे सिटी मिशन मैनेजर, संदीप मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर, जयराज सिंह एस एस वी ए,राकेश सिंह सहायक वर्ग 2, मंगलेश्वर सिंह स्वक्षता प्रभारी, अशोक शर्मा योजना प्रभारी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, शीलध्वज सिंह, अमित सिंह, आशीष तिवारी एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment