सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने एवं उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा, एक और जहां सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला , पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल , पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ,नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा सहित अन्य नेताओं द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान गांधी जयंती से मंहगाई, बेरोजगारी और किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारत जोड़ो का शुभारंभ किया गया। वंही राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह सांसद रीती पाठक सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल कुंअर सिंह टेकाम ने आज सीधी में स्वामित्व योजना अंतर्गत करीव आठ सौ से अधिक अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया । जी हां सीधी में आज गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है वहीं कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा एवं गांधी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल , चिंतामणि तिवारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह सहित तमाम कांग्रेस के नेता एवं पदाधिकारी मौजूद है। देश में चल रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तारतम्य में सीधी जिले में भी आज भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है , जो चुरहट विधानसभा क्षेत्र के पटपरा तक सभी नेतागण पैदल मार्च कर पंहुचे हैं । उधर दूसरी ओर चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी की पहले से पैदल यात्रा का सिलसिला चल रहा है जो आज हनुमानगढ़ पंहुची है । संयोगवश आज उनका भी जन्मदिन है और गांधी जंयती के साथ साथ उनके जन्मदिन की धूम मची है , समर्थक अपने अलग अलग अंदाजों में जन्मदिन मनाते देखे जा रहे हैं । इस तरह आज सीधी जिले की सियासत की गति तीब्र रही है । जिले के सभी दलों के प्रमुख नेतागण जंहा सक्रिय भूमिका में रहे हैं वंही अपने अपने अलग अलग अंदाजों में गांधी जयंती मनाई गई ।