enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अजय और कमलेश्वर की समस्याओं का केदार ने किया समाधान , लिखा कलेक्टर को खत...

अजय और कमलेश्वर की समस्याओं का केदार ने किया समाधान , लिखा कलेक्टर को खत...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले मैं एक और जहां कांग्रेस के दिग्गज सीधी जिले के विकास और गौ संरक्षण के लिए तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं, और इस समस्या को प्रस्तुत कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन सवालों के जवाब में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल एक के बाद एक विकास हेतु प्रयास कर रहे हैं और उन समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रशासन को सुझाव दे रहे हैं, फिर चाहे सीधी जिले में उद्योग की स्थापना हेतु पहल करने की बात हो सीधी में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो या फिर गोवंश के संरक्षण हेतु गौ अभ्यारण निर्माण की पहल ...सीधी विधायक लगातार प्रयासरत रहे हैं।

जी ...हां... बतादें कि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल द्वारा विगत दिनों जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जिले में उद्योग स्थापित करने की मांग की गई थी वही आप जिले के विकास हेत तीन अलग-अलग कार्यों हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा है जिसमें सोननदी के तट पर एवं गोपद नदी के तट पर शासकीय भूमि मे गौवंश अभ्यारण्य निर्माण, जनपद पंचायत सीधी क्षेत्रांतर्गत विसैंधा डेम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं जनपद पंचायत सीधी क्षेत्रांतर्गत स्थित गोरियरा डेम में बघेली संग्रहालय का निर्माण कराने कि बात शामिल हैं।


जी हां विगत दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा गोवंश के प्रति चिंता जताते हुए शासन प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर सवाल पर सवाल दागे गए थे और इन सवालों के जवाब में सीधी विधायक द्वारा सोन एवं गोपद नदी के तटों पर गोवंश अभ्यारण बनाने हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा गया है लिखे गए पत्र में सीधी विधायक ने कहा है कि सीधी जिले में आवारा पशु सड़क में बैठे रहते है रोड में आने जाने वाले एवं ग्रामीणजन को परेशानी होती है एवं उनके सड़क पर निवास करने से दुर्घटना का शिकार हो जाते है और सड़क के आस पास दुर्गंध फैलती है जिससे आसपास के निवास प्रमीण जनो को बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है और अवागमन में असुविधा होती है जिससे सोन नदी एवं गोपद नदी के तटो के किनारे स्थित शासकीय भूमि मे गोवंश अभ्यारण का निर्माण कराए जाने से समस्याओं से निजात मिलेगी।
इसी प्रकार सीधी विधायक द्वारा जनपद पंचायत सीधी के स्थानीय विसैधां डेम में पर्यटन को विकसित करने एवं गोरियरा डेम में बघेली संग्रहालय निर्माण हेतु कलेक्टर को पत्र लिखा गया है एवं डीएमएफ मद से कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment