सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के गृहमंत्री तथा जिले के मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के प्रभारी मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र आज जिले के प्रवास में रहेंगे। गृहमंत्री डाॅ. मिश्र द्वारा जिले में आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कि जाएगी साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के क्रियान्वयन तथा जिले के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएंगी। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री डाॅ. मिश्र प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार सीधी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 33 योजनाओं के संबंध में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। बैठक पश्चात 11.30 बजे ग्राम पटेहरा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे वैष्णो गार्डन सीधी में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री डॉ. मिश्र दोपहर 1.30 बजे सीधी सर्किट हाउस में आएंगे। गृह मंत्री दोपहर 3.30 बजे ग्राम गौरदह विधानसभा क्षेत्र चुरहट में आयोजित शिवशक्ति सेवा संकल्प यात्रा में सम्मिलित होंगे एवं मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं हितग्राहियों के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगें तथा सायं 4.30 बजे ग्राम गौरदह से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।