सीधी (ईन्यूज एमपी)--चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी द्वारा आज से शिव शक्ति सेवा संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह से किया गया, इस मौके पर विधायक शरदेंदु तिवारी की धर्म पत्नी श्रीमती प्रवीणा तिवारी सहित सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक बीजेपी जिला अध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह मुख्य रूम से मौजूद रहे ।चुरहट विधायक सपत्नीक चुरहट विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर आज से पैदल यात्रा करेंगें । आज प्राचीन शिव मंदिर चंदरेह में आयोजित शिव शक्ति सेवा संकल्प पदयात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में मातृशक्ति की वहुतायत भीड़ के साथ मंदिर में जलाभिषेक कर सेवा संकल्प का श्री गणेश किया गया । कहते हैं किसी पुरुष की सफलता के पीछे नारी का वड़ा योगदान होता है ... जिसे प्रवीणा ने आज कर दिखाया। उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए चुरहट विधायक पीले वस्त्र में पदयात्रा संचालित कर रहे हैं विधायक के साथ उनकी पत्नी एवं हजारों की संख्या में आमजन साथ साथ चल रहे हैं उक्त यात्रा के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरहट विधानसभा क्षेत्र में निकलने वाली इस यात्रा के अलग-अलग पडाव हैं और इन पड़ावों में विधायक द्वारा लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा आमजन से उनकी राय जानी जाएगी और क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे आज से शुरू हुई है यात्रा कई चरणों में पूर्ण होगी पहला चरण आज 26 से लेकर 30 सितंबर तक का होगा l