enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट क्षेत्र में टूटी यूपी एमपी कैनाल खपरैल घर सहित सड़कें हुई खराव , ग्रामीण दहशत में ....

चुरहट क्षेत्र में टूटी यूपी एमपी कैनाल खपरैल घर सहित सड़कें हुई खराव , ग्रामीण दहशत में ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- किसानों की खेती बाड़ी में मदद के उद्देश्य से बनाई गई नहरें आए दिन ग्रामीणों किसानों एवं आमजनों के लिए मुसीबत का सबब ही बनती जा रही हैं कहीं ना कहीं यह टूटने की वजह से लोग परेशान रहते हैं। आज शुबह शुबह बाणसागर नहर की यूपी कैनाल और एमपी कैनाल दोनों नहरे टूट गई जिसके चलते गांवों में चारो ओर पानी ही पानी भर गया है लोगों के जंहा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैंवंहीं ग्रामीण सड़कें भी पानी के वहिव में वह गई हैं ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाणसागर की यूपी कैनाल चुरहट के टिकट खुर्द गांव में टूट गई है जबकि एमपी कैनाल बघेरा गांव में टूटी है नहरो के टूटने से पानी का तेज बहाव हो रहा गांव की सड़कें खेत और कच्चे घरों के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। पानी के ज्यादा दबाव के कारण टूटी दोनों कैनालों ने गांवों में अफरा-तफरी फैला दी है खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं जिसके कारण लोग घरों से बाहर भाग रहे हैं गनीमत अच्छी थी कि दोनों कैनालों का पानी गांव में से बहते हुए नरकुई नदी में जा रहा है पूरे मामले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वहीं लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त वताया जा रहा है ।

Share:

Leave a Comment