सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिले भर में जनसमस्या निवारण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिया एवं कुबरी में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा आम जनों को सम्बोधित किया गया। सीधी विधायक द्वारा सेमरिया को कई सौगातें देने का वादा भी किया गया साथ ही कुछ स्वीकृत विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। जन समस्या निवारण शिविर सेमरिया में सीधी विधायक ने आम जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरा प्रयास जारी हैं पहले जिन समस्याओं को लेकर दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे उन तमाम समस्याओं का निराकरण अब इन शिविरों में किया जाएगा। सेमरिया क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए सीधी विधायक ने कहा कि सेमरिया के संक्रीण बाजार में होने वाली समस्याओं से लोगों को अब निजात मिलेगी, सेमरिया बायपास का आज टेंडर हो गया है। आगामी भविष्य में सेमरिया के आस पास के गांवों को मिला कर सेमरिया को नगर पंचायत बनाया जाएगा साथ ही सेमरिया चौकी को थाना बनाया जाएगा राजस्व समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए सीधी विधायक ने सेमरिया क्षेत्र कि जनता को अस्वस्त किया है कि सेमरिया को तहसील कि सौगात दी जाएगी। कुबरी गांव में आयोजित शिविर में सीधी विधायक द्वारा लोगों कि समस्याओं को लेकर चर्चा के दौरान कहा कि करीब 33 विभागों कि सुनवाई शिविरों के मार्फत कि जाएगी राजस्व से लेकर खाद्यान्न पर्ची सहित तमाम तरह कि समस्याओं का निदान किया जाएगा। विगत दिनों भूमि पूजन की गई सड़क को लेकर सीधी विधायक ने तीखे स्वरों से आपत्ति करने वालों को चेतावनी दी है एवं पंचायत सचिव ललन सिंह को सड़क का कार्य पूर्ण कराने का आस्वाशन दिया गया। कुबरी मे विभिन्न विभागों से सम्बंधित 146 आवेदन पत्र पंजीकृत किये गये हैं जिनका त्वारित निराकरण कराये जाने के निर्देश विधायक ने दिये हैं । इस मौके पर जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार , गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक , उमाशंकर यादव , श्रीकांत पाण्डेय , दीपेन्द्र सिंह तिवारी नायव तहसीलदार , राजीव मिश्र सीईओ , विनायक द्विवेदी एसडीओ , उपयंत्री श्री उपाध्याय, ललन सिंह सचिव , संहायक सचिव प्रदीप मिश्र सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।