सीधी (ईन्यूज एमपी)- विगत शाम से हो रही बारिश के कारण सीधी सिंगरौली मार्ग nh39 पर बहरी से पहले पहाड़ से पत्थर और मिट्टी गिरने के कारण यातायात बंद हो गया है।जी हां बहरी से कुछ किलोमीटर पहले पड़रिया के जंगल में पहाड़ को काटकर बनाई गई रोड में पहाड़ का मलवा आकर गिर गया है जिसके कारण यातायात बंद पड़ा हुआ है कई ट्रक और एंबुलेंस वाहन जाम में फंसे हुए हैं जिसको देखते हुए ट्रक के ड्राइवर और एंबुलेंस के चालकों द्वारा रास्ते से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी संभावना है कि मलबा और भी गिरेगा जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि सीधी सिंगरौली मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है कई वर्षों से चल रहे सीधी सिंगरौली सड़क निर्माण मार्ग की हालत यह है कि काम को बेतरतीब ढंग से कर आधा अधूरा करने के बाद छोड़ दिया गया है जिससे आए दिन कोई न कोई घटनाएं सामने आती रहती हैं विगत दिनों देवसर के पास सड़क धंसने से जहां सीधी सिंगरौली मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था कलेक्टर को बकायदा आदेश जारी कर मार्ग को बंद करना पड़ा था और अब सीधी जिले में भी लगभग ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई है जहां बहरी से पहले पड़रिया में पहाड़ को काटकर बनाई गई सड़क पर पहाड़ से लगातार पत्थर और मिट्टी गिरने से रास्ता अवरूद्ध हो गया है वाहन चालकों द्वारा प्रयास कर रास्ते को बहाल करने का प्रयास किया गया है लेकिन बारिश के कारण अभी भी रास्ते पर पत्थर और मिट्टी गिरने का क्रम जारी है।