enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,शिक्षा व्यवस्था में सुधार नही होने पर होगा उग्र आंदोलन.....

एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन,शिक्षा व्यवस्था में सुधार नही होने पर होगा उग्र आंदोलन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में संचालित शासकीय महाविद्यालय मझौली मैं व्याप्त अनियमितता एवं छात्रों की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार 19 सितंबर 2022 को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विधानसभा अध्यक्ष शिवाकर द्विवेदी ने बताया कि मझौली महाविद्यालय में पदस्थ प्राचार्य द्वारा नियमों को ताक में रखकर लाइब्रेरी में रखी पुस्तकों को कौड़ियों के भाव बेच कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। यदि शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि
महाविद्यालय में पुस्तकालय समस्या, जर्जर भवन की मरम्मत , पेयजल समस्या , छात्राओं को बैठने के लिए टेबल कुर्सी की समस्या , कॉलेज परिसर के अंदर व्याप्त गंदगी , नियम विरुद्ध कॉलेज के सामने वाहन पार्किंग एवं प्राचार्य द्वारा छात्रों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार एवं अभद्रता के खिलाफ एनएसयूआई अध्यक्ष शिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यदि उक्त समस्याओं का सप्ताह के अंदर निराकरण नहीं किया गया तो छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर एनएसयूआई आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।

Share:

Leave a Comment