सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिला अंतर्गत विकास खंड सिहावल के ग्राम नौढ़िया (अमिलिया) में सुकरो में रोग उभ्देद की सूचना तथा राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल को प्रेषित नमूनों में दिनांक 09.09.2022 को अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि की गयी है। वर्तमान में रोग को कोई भी टीकाद्रव अथवा इलाज नहीं है। यह बीमारी अत्यंत संक्रामक होने के साथ-साथ इनमें मृत्यु दर भी बहुत अधिक है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुजीबुर्रहमान खान द्वारा आदेश जारी कर भारत शासन की गाइडलाइन के अंतर्गत प्रिवेन्शन एवं कंट्रोल आफ इनफेक्सियस एवं कंटेजियस एनिमल डिसीसेज एक्ट 2009 में निहित शक्तियों के तहत जिले में सुकर परिवहन उनके क्रय-विक्रय, विपणन, सुकर मांस के विक्रय इत्यादि को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।