सीधी (ईन्यूज एमपी)-चुरहट नगर परिषद में जीवित व्यक्तियों को रिकार्ड में मृतक घोषित कर दिया गया है और उनको मिलने वाली निराश्रित पेंसन कई महीनों से बंद कर दी गई साथ ही समग्र परिवार आई डी से नाम भी हटा दिया गया जिससे अन्य कार्य भी होने बंद हो गए आज एक अठहत्तर बर्षिय महिला दयावती दहिया पति स्व हनुमान दहिया निवासी वार्ड 06 नगर परिषद चुरहट अपनी फरियाद लेकर परिषद के उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय के पास आई और रोने लगी की उसको नौ महीने से नगर पंचायत के रिकार्ड मृत घोषित कर दिया गया है जिससे मिलने वाली निराश्रित पेंशन बंद हो गई है साथ ही खाद्यान भी मिलना बंद हो गया है व समग्र आई डी में नाम न होने से अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं, कई बार नगर पंचायत में चक्कर लगायी लेकिन अभी तक मैं जीवित नहीं हो पाई उपाध्यक्ष ने उसे आश्वस्त किया है की जल्द ही समस्या का निराकरण होगा लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है इसी तरह और कई लोगों ने शिकायत की है एक मामले में तो हितग्राही के बैंक खाते से उल्टा राशि भी शासन के खाते में ट्रांसफर हो गई है ।