भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- 15 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ मेन चौराहे पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने झाड़ू लगाया है, आपको बता दें इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्यामवती सिंह,जनपद सदस्य सावित्री पनिका, सदस्य अतिबल सिंह,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद,सरपंच लल्ली देवी ,उपसरपंच जगरनियां सिंह,भुईमाड़ प्रचार्य सुजीत सिंह भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस,पी.सी.ओ बवन सिंह, करैल सचिव शिवप्रसाद यादव,अमरोला सचिव राजेश गुप्ता,भुईमाड़ सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, राजमजियान गुप्ता, जनपद से प्रदीप द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने भुईमाड़ चौराहे मे झाड़ू लगातार कर सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने कहां कि सभी दुकानदार अपने अपने दुकान से सामने एक डस्टबिन रखें और उसका उपयोग करें, आप सभी सहयोग रहा तो जल्द ही भुईमाड़ चमकता हुआ नजर आयेगा, आगे उन्होंने कहाँ कि सभी लोग संकल्पों के साथ यह प्रण लें कि हमें खुद गंदगी नहीं करना और दूसरों को भी गंदगी नहीं करने देना है, इसके ही स्चच्छता अभियान संपन्न हुआ।