सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा 21 सितंबर को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की अगुवाई एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं कि उपस्थिति में तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन का घेराव किया जायेगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा है कि रामपुर नैकिन तहसील अंर्तगत व्याप्त भ्रष्टाचार, निराश्रित, विकलांग, वृद्धा पेंशन, आवास योजना में धांधली, समय से किश्त का भुगतान न होना, खाद्यान पात्रता पर्ची में मनमानी, द्वेषपूर्वक बी पी एल से नाम काटना, पात्र लोगों के नाम न जोड़ना, किसानों की | जमीन के नक्शे सुधार, नकल, खसरा खतौनी में परेशानी, बिजली बिल, खाद संकट जैसी जन समस्याओं को लेकर तहसील का घेराव किया जाना है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने बयान पर कहा कि तहसीलो के घेराव का कार्यक्रम जारी है और यदि सुधार नहीं होता तो जिला स्तर पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा और समस्याओं के निराकरण होने तक लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा भाजपा पर आरोप लगाया है कि सीधी सिंगरौली रोड़ भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है, सीधी सिंगरौली सड़क लम्बे समय से निर्माणाधीन है इस सड़क के बाद शुरू हुई कई अन्य सड़के पूरी हो गई लेकिन यह सड़क बंद से बद्तर हो गई है यहां तक कि आवागमन भी बंद हो गया है। आगामी चुनाव का हवाला देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे द्वारा चुनाव कि तैयारी शुरू कर दी गई है लोगों को भाजपा के भ्रष्टाचार से अवगत कराया जा रहा है जन समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जा रहा है,लोग समस्याओं से आहत है और आने वाले समय में जनता इसका जवाब भाजपा को देगी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष ने नगर सरकार के कार्यों और उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि नगर सरकार का उद्देश्य नगर का विकास है और हम सदौव इस ओर प्रयास रत रहेंगे।नव निर्मित बस स्टैंड को हैंडओवर नहीं किया गया है अभी उस पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।