enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *वनांचल क्षेत्र ज्वारीटोला मे आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर*

*वनांचल क्षेत्र ज्वारीटोला मे आयोजित हुआ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)-‘मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान’ में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 33 फ्लैगशिप हितग्राही मूलक योजनाओं का चिन्हांकन किया गया है,इस अभियान से इन सभी योजनाओं में 100 प्रतिशत सेचुरेशन लाया जाएगा। सेचुरेशन से अभिप्राय है, सभी पात्र हितग्राहियों को संबंधित चिन्हांकित योजना का लाभ देना। परन्तु ऐसी हितग्राहीमूलक योजनाएँ, जो लक्ष्य आधारित हैं, अर्थात जिनमें शासन स्तर से लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, में लक्ष्य के अनुसार ही हितलाभ प्रदान करने हेतु सीधी जिले के कुशमी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमरोला के वनांचल क्षेत्र ज्वारीटोला मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया,जिला पंचायत सीधी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राहुल धोटे द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को दिए गए थे जिसके परिपालन में कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने पहले चरण के पहले दिन कई विभागों के विभाग प्रमुखों की उपस्तिथी में अमरोला ग्राम पंचायत के ज्वारी टोला पहुँचकर 4 ग्राम पंचायतों अमरोला ,केशलार, मझिगवां, रुन्दा के 2 सैकड़ों से ज्यादा हितग्राहियों के आवेदनो पर न सिर्फ मौके पर समस्याओं को जानकर निराकरण किया गया बल्कि पात्र हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास सूची ,पेंशन में नाम जोड़ा गया,आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाया गया ,सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का भी लाभ दिया गया बल्कि मृतक महिपाल सिंह के परिजन जो अन्त्येष्टि सहायता राशि पाने से वंचित हो गए थे जिनकी शिकायत पर तत्काल मौके पर ही मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी द्वारा मृतक के पिता सुमेर सिंह को 5 हजार की अंत्येष्टि सहायता राशि दिलाई गई । मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन आवेदनों का आज निराकरण नही हुआ है दूसरे चरण के शिविर में 4 अक्टूबर को निराकरण किया जाएगा ।उन्होंहे कहा कि अमरोला ग्राम पंचायत वासियों को सौर पावर की समस्या से बिजली की समस्या होती है इस हेतु हमने बिजली समस्या का प्रोजेक्ट हमने भेज दिया है मरम्मत का प्रस्ताव भी चला गया है ।इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम मे अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह,सरपंच पार्वती सिंह,भा ज यु मो अध्यक्ष सुरेन्द्र बैस,युवा मोर्चा मंत्री रामजियावन गुप्ता,उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी,जनपद के अखिलेश पांडेय,प्रदीप द्विवेदी,अमित विश्वकर्मा, रामसुख यादव,शुक्रपाल सिंह,पवन सिंह महिला बाल विकास सेक्टर पर्यवेक्षक धर्मावती शर्मा,श्रद्धा बागड़े, आर आई श्री कुशवाहा,पटवारी लक्ष्मण साकेत,हिन्छलाल पटेल पी सी ओ बंशबहादुर सिंह,सचिव राजेश गुप्ता,के के द्विवेदी ,रामबहादुर सिंह,सेल्समैन राजेश गुप्ता, ललन सिंह, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व हजारो ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।

कृषि विभाग के जिम्मेवार नही पहुँचे
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में वैसे तो कई विभागों के विभाग प्रमुख उपस्तिथ थे लेकिन कृषि विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद नही रहा यहां तक कि सर्किल के कृषि अधिकारी भी नदारद रहे इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कृषि विभाग के अधिकारी कुसमी ब्लॉक के आदिवासी गरीब किसानों के प्रति कितने हमदर्द हैं।

Share:

Leave a Comment