सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सीधी जनपद के ग्राम हड़बड़ो में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीधी विधानसभा के विधायक केदारनाथ शुक्ल उपस्थित रहे। अध्यक्षता जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा की गई। आयोजित शिविर में कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान, एसडीएम नीलेश शर्मा, तहसीलदार सौरव मिश्रा, जनपद सीईओ राजीव मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि उमेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शुक्ल द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी गई। साथ ही शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ लेने हितग्राहियों को कहा गया। विधायक श्री शुक्ल द्वारा मौके पर ही शिविर के माध्यम से कई हितग्राहियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया गया। उनके द्वारा अधिकारियों को शिविर में योजनाओं का लाभ व समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक दर्शन का मूलमंत्र अंत्योदय है। प्रत्येक निर्णय के केंद्र में वंचित, गरीब, मजदूर, किसान हैं। जन-जन की चिंता है। 'अन्नदाता सुखी भवः' की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी, नीति आधारित प्रशासन की संकल्पना है। शीघ्र निर्णय का मूल सिद्धांत है। प्रत्येक परिवार को पक्का घर मिले। चौबीस घंटे बिजली मिले। स्वच्छ पीने का पानी मिले। गांव-गांव सड़क, इंटरनेट हो। सबका पोषण, सबको उत्तम स्वास्थ्य मिले। सबको शिक्षा मिले। सबको रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के योग्य और निर्णायक नेतृत्व में 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सपना साकार हो रहा है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, फिट इंडिया, स्वच्छ इंडिया, टीम इंडिया के सामूहिक प्रयत्नों से न्यू इंडिया का निर्माण हो रहा है। कार्यक्रम के पश्चात विधायक श्री शुक्ल द्वारा हितग्राहियों को गैस चूल्हा, आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया।