enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक नज़र प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर, पूजा पार्क में उमड़ा जनसैलाब....

एक नज़र प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर, पूजा पार्क में उमड़ा जनसैलाब....

सीधी ( ईन्यूज एमपी )प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आज सीधी में राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह की अगुआई में कुपोषण एवं नशामुक्त भारत बनाने के लिए स्थानीय पूजा पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आमजन एवं मंच पर आसीन लोगों को राज्यसभा सांसद द्वारा नशा मुक्त जीवन व्यतीत करने की शपथ दिलाई गई। राज्य सभा सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुपोषण एवं नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आज 17 सितंबर से जिले भर में कुपोषण से लड़ने की पहल की जाएगी उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कुपोषण अभी भी जीवित है जो एक राक्षस का काम कर रहा है , कुपोषण पर विजय पाने के लिये आगनवाड़ी केन्द्रों के मार्फत हम सबको लड़ाई लड़ना है ।


अजय प्रताप ने कहा है की भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से लेकर 17 सितम्बर से आने वाले समय 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन के बीच में जन जन से एक करोड़ एकत्र कर प्रशासन को राशि भेंट कर कुपोषण से निजात दिलायेंगें । राज्य सभा सांसद द्वारा कहा गया कि कुपोषण से जंग में हम सबको सहभागी होना पड़ेगा सभी के मिले-जुले प्रयास से कुपोषण को हराया जा सकता है भरे मंच से नारी शक्ति को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं को अधिकार नहीं प्राप्त हैं जो वास्तव में उन्हें मिलने चाहिए हमारे मुख्यमंत्री द्वारा लिखित रूप में आदेश जारी किया गया है कि निर्वाचित पदों पर महिलाएं काम करेंगे उनके बदले पुरुष काम नहीं करेंगे जब एक महिला अपने पूरे घर को संभाल सकती है परिवार का भरण पोषण कर सकती है तो निर्वाचित पद पर रहते हुए समाज का हित भी भलीभांति से कर सकती है।

राज्यसभा सांसद द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की गई है उनके द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को नशा मुक्त जीवन व्यतीत करने की शपथ दिलाई गई है राज्यसभा सांसद द्वारा ऐलान किया गया है कि उनके द्वारा एक बार फिर से लोक सुराज यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताएं जाएंगे साथ ही उन्होंने इशारों इशारों में ही कहा कि कई अन्य लोगों का नशा भी उतारना हैं। लोक सुराज यात्रा मे अन्य समस्याएं भी जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद द्वारा चिन्हित कुपोषित बच्चों को सुधार होने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए गए अच्छा काम करने वाले महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं संहायिका एवं अधिकारियों को भी राज्यसभा सांसद द्वारा सम्मानित किया गया है। इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह , सरस्वती वहेलिया , शत्रुध्न तिवारी , शुरेष सिंह , रामनरेश मिश्र , सुधीर शुक्ला , पूनम सोनी, दीपक गुप्ता , डॉक्टर मनोज सिंह सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment