सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के जनपद पंचायत कुसमी मुख्यालय के ग्राम पंचायत भगवार में आज स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चालये जा रहे 15 सितबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान के तहत प्रत्येक पंचायतो मे कार्यक्रम किया जा रहा है जिसकी जानकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के द्वारा मीडिया को दिया गया, वही अभियान अंतर्गत मुख्यालय कुसमी की ग्राम पंचायत भगवार के भगवार चौराहे में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें चौराहे की सफाई के साथ बनी हुई नालियों की सफाई की गई एवं दुकानदार / ठेले लगाने वालों को निकलने वाले कचरे के उचित निपटान एवं स्वच्छता के संबंध में आवश्यक समझाइश दी गई।इस अभियान में स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत कुसमी के विकासखंड समन्वयक कुंवर बहादुर सिंह "आजाद" , सब इंस्पेक्टर,रघुवीर सिंह थाना कुसमी ,समग्र सुरक्षा अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, उपसरपंच विमल जायसवाल, अनिल सिंह समाजसेवी ,गुरु नानक गुप्ता पंच, सचिव रामभद्र शुक्ला , रामपाल केवट, रामचरण साकेत सहित काफी संख्या में नगरवासियों ने झाड़ू लगाकर अपना सहयोग किया,चर्चा में सरपंच ग्राम पंचायत भगवार श्रीमती चेतना सिंह ने बताया कि यह अभियान सतत 2 अक्टूबर तक नियमित रूप से चलाया जाएगा एवं अपने ग्राम भगवान को खुले में शौच से मुक्ति के साथ एक आदर्श ग्राम बनाने हेतु किए जाने सभी घटकों को पूरा किया जाएगा व शीघ्र ही ग्राम में बदलाव होगा एवं इसके लिए सभी ग्रामवासी , व्यवसायियों एवं युवाओं को अभियान में सहयोग की विनम्र अपील की है। अपने घरो के आस पास साफ सफाई रखना विशेष आवश्यक है इसके लिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समस्त पंचायतो मे स्वच्छता कार्यक्रम किया जायेगा। सीईओ एस एन द्विवेदी जनपद पंचायत कुसमी