भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- नशामुक्ति के लिए वैसे तो सरकारों के द्वारा भी लगातार नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहे हैं किंतु आज तक कोई वेहतर रिजल्ट नहीं आयें हैं, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राष्ट्रीय कार्य सभा के सदस्य रामशिरोमणि गुप्ता( लाला भाई) ने जानकारी देते हुए बताया कि सीधी जिले में लंबे अरसे के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सीधी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रविवार को समय 1बजे सीधी शहर में नशा मुक्ति सद्भावना जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें संगठन से जुड़े जिले भर के कार्यकर्ता शामिल होना बताया गया है, आपको बता दे कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन है जो धर्म का अलख जगाने के साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी कार्य कर रहा है, धर्म का अलख कुछ इस प्रकार है जैसे घर घर जाकर निशुल्क रूप से संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आरती एवं श्री दुर्गा चालीसा का पाठ जैसे अनुष्ठान संपन्न कराये जा रहे हैं, उसी के साथ साथ नशामुक्ति के लिए भी संगठन लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्य कर रहा है, जिस कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सीधी के द्वारा सीधी शहर मे नशामुक्ति सद्भावना जन जागरण यात्रा निकाला जाएगा, भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक एवं संचालक धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष शक्तिपुत्र जी महराज है, जिला मुख्यालय सीधी विष्णुनगर मे स्थिति त्रिशक्ति स्वयंबर भवन मे हर माह की भांति इस माह के महीने के तीसरे रविवार को मासिक महाआरती का आयोजन किया गया है, महाआरती के बाद नशामुक्ति सद्भावना जन जागरण यात्रा पैदल निकलेगा, वो भी इस रूट होकर निकलेगा जिसमें त्रिशक्ति स्यबर भवन से शहीद तोरण द्वार, नवीन नेटर्वक से होते हुए गांधी चौक, लालता चौक से होते हुए तिलक टाकिज,पुराना हनुमान मंदिर, सम्राट चौक, अस्पताल चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा जायेगा, उसके बाद त्रिशक्ति स्यवंवर भवन मे पहुंचकर यात्रा का समापन किया जाएगा, जहाँ त्रिशक्ति स्वयंभर भवन मे पदाधिकारियों के द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,