सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रियदर्शिनी नगर जमोड़ी में गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर अवैध खुदाई का काम सम्बंधित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण आवागमन एवं आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है जिसकी शिकायत कालोनी निवासी पत्रकार अजय पाण्डेय एवं स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है कलेक्टर से इस आशय कि शिकायत भी कि गई है जिसके बाद कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा नगर पालिका परिषद सीधी को जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि जिले भर में गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर इन दिनों जगह जगह गैर मापदण्ड अवैध खुदाई की जा रही है लेकिन यह खुदाई जब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी प्रियदर्शिनी नगर जमोड़ी पंहुची तो इसका विरोध शुरू हो गया है कलेक्टर द्वारा नपा को पत्र लिखकर वस्तुत: स्थित स्पष्ट करने और आम रास्ते को बहाल करने के आदेश दिए गए हैं कलेक्टर द्वारा नगर पालिका से सात दिवस के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से पत्र जारी कर कहा है कि अजय पाण्डेय से प्राप्त आवेदन पत्र में उल्लिखित किया गया है कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी प्रियदर्शिनी नगर के मुख्य मार्ग में खुदाई का काम किया जा रहा है। पूछने पर यह बताया जाता है की गैस पाईप लाईन के लिए खुदाई की जा रही है। हाउसिंग बोर्ड में अतिक्रमण के चलते आधा रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है तथा शेष रास्ते पर गैस पाईप लाईन के नाम पर खुदाई करने से बरसात के मौसम में आवागमन का रास्ता बाधित हो गया है। आवेदक ने उक्त की जांच कराई जाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। अतः आप मौका स्थल निरीक्षण कराया जाकर अवरूद्ध रास्ता खुलवाने हेतु नियमानुसार यथोचित कार्यवाही करें एवं वास्तविक स्थिति के प्रतिवेदन से 07 दिवस के अन्दर अवगत कराना सुनिश्चित करें।