enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रामाधार शास्त्री की कल जयंती, विभिन्न धार्मिक आयोजन कर महोत्सव का रूप देगें शिष्य

रामाधार शास्त्री की कल जयंती, विभिन्न धार्मिक आयोजन कर महोत्सव का रूप देगें शिष्य

सीधी(ईन्यूज एमपी)-आचार्य रामाधार सेवा संघ द्वारा आचार्य प्रवर रामाधार चतुर्वेदी का 96वें जयंती को एक पखवाड़े तक विभिन्न प्रकार के आयोजनों के साथ मना रहा है। जिसमें श्री शतचंडी महायज्ञ, काव्य गोष्ठी, क्षेत्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह, भव्य भजन संध्या, विचार गोष्ठी, वृक्षारोपण, नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप, वस्त्र वितरण, दरिद्र नारायण की सेवा, सह भोज आदि शामिल है।
आचार्य रामाधार सेवा संघ के सचिव सचेन्द्र द्विवेदी ने बताया की गुरुदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में देश के कोने कोने से उनके अनुयाई भक्त, शिष्यगण शिरकत कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र के धर्म प्रेमियो को इस भव्य और दिव्य उत्सव में सहभागी होने की अपील की गई है। आचार्य रामाधार सेवा संघ शक्ति सदन गुरु निलयम खड़ौरा देवसर ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में आत्मीयता पूर्वक पधार कर आध्यात्मिक लाभ लेने एवं विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित होने का का अनुरोध किया है साथ ही बताया गया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम निर्धारित समय पर आयोजित किये जायेगें।

निर्धारित समय पर आयोजित होगेें कार्यक्रम -
श्री द्विवेदी ने आगे बताया कि 16 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सुबह 8 से 10 शतचंडी महायज्ञ का हवन, सुबह 10 से 12 गुरुदेव की पादुका का पूजन, 12 से 3 गुरुदेव के भक्त जनों और आमंत्रित अतिथियों के साथ सहभोज, प्रात: 10 बजे से शायं 3 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शक्ति सदन गुरु निलयम् खड़ौरा और कमला भारती विद्यापीठ में आयोजित है। दोपहर 2.30 बजे से गुरुदेव के आध्यात्मिक जीवन पर आधारित विचार भाव पुष्पांजलि एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में रखा गया है।

Share:

Leave a Comment