enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 बाइक व एक देशी कट्टा किया जब्त, 2 बाल अपचारी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार.....

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 बाइक व एक देशी कट्टा किया जब्त, 2 बाल अपचारी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार.....

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश की सिंगरौली पुलिस को चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिंगरौली जिले की मोरवा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बाल अपचारी सहित 6 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 11 बाइक भी बरामद कर ली है। पकड़े गए बदमाशों के ऊपर जिले के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक ने बताया कि जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसके बाद एसपी ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए कई थानों के पुलिस की टीम गठित किया।

टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर चोरों को पकड़ा। तो वहीं चोरों ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 11 बाइक व एक देशी कट्टा बरामद किया है। चोरी करने वाले सभी आरोपी जियावन व बरगवां क्षेत्र के रहने वाले है।

वारदात करने के तरीके में मास्टर चाभी का प्रयोग करते थे और अपने साथ देशी कट्टा लेकर चलते थे। जब भी उन्हें पैसे की कमी होती थी तब वे बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और चोरी की गई गाड़िया लाकर देवसर के सोनू उर्फ सब्बीर अंसारी को बेच देते थे।

पुलिस ने जब सब्बीर को गिरफ्तार किया तो उसने अन्य गिरोह का नाम बताया। जिसके बाद पुलिस आसानी से चोर गिरोह तक पहुंच गई और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया ।

Share:

Leave a Comment