सीधी (ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुबरी के आदिवासी बस्ती पनिहा टोला को आज सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा सड़क की सौगात दी गई आदिवासी बस्ती से होकर गुजरने वाली सड़क का आज श्री विधायक द्वारा भूमि पूजन किया गया और सड़क निर्माण में बाधक बनने वालों को हिदायत दी गई। कहने को तो आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन सीधी जिले के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुबरी में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आदिवासी बस्ती पानिहा टोला कुबरी में आदिवासी परिवार सड़क को मोहताज हैं, गरीब आदिवासियों के बच्चे शालाओं में प्रवेश तो ले लेते हैं लेकिन शाला जाने के लिए उन्हें पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है। जी हां हम बात कर रहे हैं उस क्षेत्र की जहां पास प्राथमिक पाठशाला तो है लेकिन सड़क नहीं है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में कस्बे के आदिवासी अपनी इस मूलभूत समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ला के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताई। जिस पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आपका कार्य अवश्य ही शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने आदिवासियों की समस्या को लेकर जिले के प्रशासनिक अमले को अवगत कराया तथा शीघ्र ही कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने तत्परता के साथ सड़क का निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद सीधी विधायक ने अपने मद से इस सड़क निर्माण कराने की बात कही थी। बता दें कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी कुबरी के हरिजन बस्ती के आदिवासी सड़क को मोहताज थे जहां सीधी विधायक ने इस सड़क निर्माण को लेकर आज रविवार के दिन सड़क का भूमि पूजन करके सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दिखाई हैं। आदिवासी बस्ती में सड़क का भूमि पूजन करने पहुंचे युवा समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ला ने बिना किसी का नाम लिए इशारों इशारों में सड़क में बाधक बनने वालों को चेतावनी दी है और ग्रामीणों से कहा है कि उन्हें जब भी उनकी जरूरत होगी उनकी मदद के लिए खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में मौजूद जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा गांव के विकास के लिए हर संभव मदद और प्रयास का आश्वासन दिया गया है। जबकि सीधी विधायक द्वारा तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए सड़क निर्माण में बाधक बनने वालों को सुझाव दिया है कि गरीबों के हितों में बाधक ना बने अन्यथा उनका हित भी प्रभावित हो सकता है इशारों इशारों में उनके द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा जमा कर बैठे लोगों को भी भरे मंच से समझाइश दी गई। भूमि पूजन कार्यक्रम में सीधी विधायक के साथ सीधी जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय बम्हनी , धर्मेन्द्र शुक्ल , समाजसेवी गुरुदत्तशरण शुक्ल 'मालिक', सेमरिया मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह ,जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत शुक्ल , सुमंत द्विवेदी विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर यादव , श्रीकांत पाण्डेय, अम्बुज मिश्र , अम्बुज सिंह , अनंत मिश्र , डॉक्टर शुरेष द्विवेदी, रिटायर्ड टीचर रामशुषील तिवारी , रमेश तिवारी , सौरभ मिश्र तहसीलदार , जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्र, सहायक यंत्री आरईएस विनायक द्विवेदी, उपयंत्री आरके उपाध्याय के साथ-साथ ग्राम पंचायत कुबरी के सरपंच संतोष कोल , श्रीमती साधना राजेश सिंह उपसरपंच ,सचिव ललन सिंह , सहायक सचिव प्रदीप मिश्र समेत आसपास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे।