सीधी (ईन्यूज एमपी)-नगर पालिका सीधी में इन दिनों लगातार नए काम हो रहे हैं। जिससे लोगों को सुविधा मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। नगर पालिका सीधी के छत्रसाल स्टेडियम में आर्टिफिशियल तालाब का निर्माण कराया गया है। जहां भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है। आज चतुर्दशी का त्यौहार है। जहां पर बड़ी संख्या में अपने घरों में विराजमान गणपति बप्पा का लोग बड़ी श्रद्धा के साथ विसर्जन कर रहे हैं। अक्सर कई बार देखा गया है कि गणेश विसर्जन के दौरान भीड़ भाड़ की वजह से हादसे हो जाते हैं। वहीं, नदी और तालाब में डूबने की भी खबर आती है। लेकिन इस बार सीधी जिले का प्रशासन एक अलग ही तरह का प्रयोग कर रहा है। जहां पर केवल बड़ी और भारी-भरकम मूर्तियों को नदी तक ले जाने की अनुमति दी जा रही हैं। उसके लिए भी पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। वहीं छोटी मूर्तियों की बात करें तो लगभग गणेश चतुर्थी के अवसर पर सैकड़ों घरों में मूर्तियों की स्थापना की गई थी ऐसे में सभी लोग नदी और तालाब ना जाएं इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इसी के तहत सीधी जिले के छत्रसाल स्टेडियम में आर्टिफिशियल तालाब का निर्माण कराया गया है। जहां पर अपने घरों से लोग आकर मूर्ति को विसर्जित करते हैं। जब सारी मूर्तियां एकत्रित हो जाएंगी तो नगर पालिका द्वारा उन सभी मूर्तियों को ले जाकर नदी में प्रवाहित कर दिया जाएगा। सीधी कलेक्टर ने यह आदेश इसलिए दिए हैं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके व लोग सुरक्षित रह सकें।