नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- दिल्ली की आजाद मार्केट में शीश महल स्थित एक निर्माणाधीन इमारत शुक्रवार सुबह अचानक से भरभरा कर गिर गई. इसमें चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसमें अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ स्कूली बच्चे भी फंसे हैं. डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट सागर सिंह कलसी ने बताया कि प्रथम दृष्टया अधिक वजन होने से इमारत गिरी है. यह इमारत चार मंजिली थी और अभी बन ही रही थी. इस जगह पर कोई नहीं रहता था. घटना की सूचना करीब 8:30 बजे दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य शुरू किया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब तक कुल 3 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है. अन्य लोगों की तलाश और बचाव कार्य जारी है. दिल्ली अग्निशमन महानिदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आजाद मार्केट के मकान संख्या 754 के गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत मौके पर दमकल की 4 गाड़ियों को रवाना किया गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य कर रहे एडीओ रविंद्र ने बताया कि अब तक कुल तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा चुका है जबकि अभी भी छह से सात लोगों की मलबे में फंसे होने की आशंका है. स्थानीय पुलिस के साथ साथ अन्य एजेंसियों से भी बचाव के लिए संपर्क किया गया है।