enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनपद अध्यक्ष कुसमी ने की समस्त विभागों की समीक्षा, सुधरेगी क्षेत्र की अर्थ-व्यवस्था

जनपद अध्यक्ष कुसमी ने की समस्त विभागों की समीक्षा, सुधरेगी क्षेत्र की अर्थ-व्यवस्था

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिहं की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न हई है। जिसमें समस्त विभागों की विभागीय योजना की समीक्षा की गई है। बैठक में सीईओ एसएन द्विवेदी सहित खंड अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़ी समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी बैठक में दी है।

बैठक में जनपद अध्यक्ष श्यामवती की उपस्थित में सदस्यों ने अपने-अपने विभागों की समीक्षा की जिसमें शिक्षा पर जोर दिया गया। हर मजदूरों के हाथों पर रोजगार देने पर चर्चा, विकाश खंड अंतर्गत आश्रम छात्रावासों की निगरानी पर विशेष जोर, शासकीय भवनों के मरम्मतीकरण, सहकारिता विभाग में विशेष निगरानी, कृषि विभाग से किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराना, छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति, साइकल वितरण, नल जल की समीक्षा की है। वहीं उचित स्थानों पर जल पूर्ति ग्रामीणों को उपलब्ध कराने की बात कही है।

बताते चले कि सामान्य सभा की बैठक में पीएचई विभाग के ठेकेदार के ओर से प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय से हस्त चलित हैंडपंप को निकाल कर वहां पर बोर डालकर वाटर सप्लाई के पानी टंकी में पानी रखने की व्यवस्था की गई है। जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे मोटर बंद हो गए है। साथ ही सभी विद्यालय में विद्युत की व्यवस्था नहीं है।

जंगली क्षेत्र होने के कारण बिजली की समस्या बनी रहती है, जिससे मोटर पंप नहीं चल रहे हैं। जिससे कई विद्यालयों की पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है। साथ ही हाथ धोने वाला हैंड वास घटिया बना दिया गया है, जो एक एक करके क्षतिग्रस्त हो रहा है। विद्यालयों मे पेयजल व्यवस्था को लेकर जनपद सदस्यों ने चिंता जाहिर की है।

बैठक में शिक्षा विभाग के ओर से शिक्षा को लेकर सदस्य गंभीर हैं। वहीं शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी के ओर से एक ही शिक्षक को कई जिम्मेदारियों का प्रभार दे देना, छात्रावासों का प्रभार देना जिससे छात्र-छात्राओं के अध्यापन कार्य पर काफी असर पड़ रहा है। जिसके लिए नजदीकी शिक्षकों को छात्रावास देने और अन्य संस्थाओं का प्रभार देने पर जोर दिया गया।

Share:

Leave a Comment