enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कोई भी बच्चा शिक्षा से न रहे वंचित- न्यायाधीश

कोई भी बच्चा शिक्षा से न रहे वंचित- न्यायाधीश

सीधी (ईन्यूज एमपी)- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी अभिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कविता दीप खरे के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर ज्योत्सना हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल सीधी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा अधिकारों का निर्वहन करने के साथ कर्तव्यों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया जिसमें उन्हें बिना लाईसेंस व बिना हेल्मेट के वाहन न चालने की समझाइस दी गई। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शंभांशु ताम्रकार द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा साक्षरता दिवस के उद्देश्य एवं महत्वों का वर्णन किया गया। इसके साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक संचालक श्वेता सिंह, विद्यालय प्राचार्य प्रमोद तिवारी का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में पीएलवी राकेश गुप्ता, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय का स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Share:

Leave a Comment