सीधी (ईन्यूज एमपी)-चुरहट विधानसभा अंतर्गत पटपरा विद्युत वितरण केंद्र में व्याप्त असुविधाओं सहित विद्युत समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट द्वारा 12 सितंबर को पटपरा डीसी के घेराव का निर्णय लिया गया है उक्त जानकारी देते हुए आईटी सेल के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि पटपरा डीसी घेराब के संबंध में तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट के अध्यक्ष रामविलास पटेल की अध्यक्षता और युवा नेता ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री की विशेष उपस्थिति में बैठक पटपरा में आयोजित की गई। जिसमें पटपरा डीसी के घेराव को सफल बनाने के की रणनीति पर आवश्यक चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि घेराव के पूर्व डीसी क्षेत्र अंतर्गत समस्त गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होना होगा सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर लिया जाए कितने ट्रांसफार्मर जले हुए हैं कहां की केबिल जली हुई हैं कहां खंभे गिरे हुए हैं और बिना कनेक्शन के किन-किन लोगों को बिजली के बिल प्राप्त हो रहे हैं इस संबंध में सारी समस्याओं का संकलन कर उसकी सूची तैयार कर ली जाए जिससे मांग पत्र में क्षेत्र के सभी लोगों की समस्याओं को जोड़कर उसके निराकरण के संबंध में जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग को अवगत कराया जा सके ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कार्यक्रम में सहभागी बने। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रामविलास पटेल ने बताया कि पटपरा डीसी के अंतर्गत अनेकों ट्रांसफार्मर जले हुए हैं केबिल जलकर खेतों में गिर गई हैं विद्युत विभाग के पास लगातार शिकायत के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा मजबूरन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को पटपरा डीसी के घेराव का निर्णय लेना पड़ा 12 सितंबर को क्षेत्र की सभी विद्युत संबंधी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण की मांग सक्षम अधिकारियों से की जावेगी। तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से डा समरजीत पटेल,इंद्रराज सिंह, श्रीमान तिवारी,कन्हैया सिंह, शंकरदयाल पटेल,विजय सिंह लकोंडा,प्रदीप तिवारी,साहबलाल पटेल,सुरेन्द्र सिंह बबलू,शिवकरण साहू,अमन पटेल,प्रशांत सिंह,रामनिरंजन पटेल,प्रदीप गिरी,लवकुश सिंह,कमलेश्वर सिंह, शिवनारायण सिंह संखू,शैलेन्द्र पटेल, राजेश्वर तिवारी,नारेंद्र सिंह गुप्पू,शिवनारायण सोनी,मनोज सिंह,विजय पटेल,रोशन सिंह,दादु साहू,अजय सिंह,जीतू सिंह,तरुण कुमार सिंह,बिनोद तिवारी,छोटे केवट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।