enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- नामी कंपनी के नकली तार बेचने के आरोप में दुकानदार पर दर्ज हुआ मामला.....

सीधी- नामी कंपनी के नकली तार बेचने के आरोप में दुकानदार पर दर्ज हुआ मामला.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-शहर में ब्रांडेड कम्पनियों के नाम पर डुप्लीकेट सामानो की बिक्री काफी तेजी के साथ हो रही है। जिससे लोग ब्रांडेड कम्पनियों के नाम पर धोखा खा रहे है और जमकर लुट रहे है। जिस पर विगत दिनो कोतवाली पुलिस द्वारा एसके बाच एंड इलेक्ट्रानिक्स के संचालक के ऊपर धोखाधड़ी सहित कॉपीराईट का मामला पंजीबद्ध किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार सिंह पिता जगतप्रताप सिह 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी रीवा थाना सिविल लाइन के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र कोतवाली पुलिस को दिया। जिसमें उल्लेख किया गया था कि हैवल्स कंपनी मे एसिस्टेंट मेनेजर के पद पर कार्यरत हूं हमे गोपनीय सूचना मिली की कोतवाली थाना अन्तर्गत सब्जी मंडी बाजार के सामने एसके बाच एंड इलेक्ट्रनिक्स नाम के दुकान मे हैवल्स ब्रांड का तार जो नकली होने की सूचना मिलने पर मै व मेरे साथी विशाल मंडल 28 वर्ष पता एक अनाथ बाबू बाजार लेन कलकत्ता के साथ थाना कोतवाली मे लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत की। जिसकी जांच मौके से की गई जो एसके बाच एंड इलेक्ट्रानिक्स मे पहुंचकर दुकान मे रखी हैवल्स कंपनी की वायर संतोष सिंह, विशाल मंडल की उपस्थिति में चेक की गई जांच पंचनामा तैयार किया गया जो हैवल्स कंपनी का नकली वायर व घटिया वायर पाया गया। जिससे प्रथम दृष्टया एसके बाच एंड इलेक्ट्रनिक्स के दुकान के मालिक संदीप गुप्ता पिता जागेश्वर प्रसाद गुप्ता 39 साल निवासी सब्जीमंडी कोतवाली के विरूद्ध धारा 420 भादवि 63,65 कापी राइट एक्ट 1957 का कायम किया जाकर मामले को विवेचना मे लिया गया।

Share:

Leave a Comment