enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ मेन चौराहे मे विराजमान गणपति बप्पा के द्वार पर विशाल भण्डारे का आयोजन आज, सभी लोगों से शामिल होने की गई अपील*

*भुईमाड़ मेन चौराहे मे विराजमान गणपति बप्पा के द्वार पर विशाल भण्डारे का आयोजन आज, सभी लोगों से शामिल होने की गई अपील*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- इन दिनों शहर से लेकर गांव तक चहुंओर गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र भुईमाड़ मेन चौराहे पर प्रथम देव भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। यहा नवयुवा गणेश उत्सव समिति भुईमाड़ के द्वारा मेन चौराहे पर पहली गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है। युवाओं ने गणपति बप्पा का नाम गणपति बप्पा हम सबसे बोस रखा है,यहां रोजाना गणेश की पूजा-अर्चना होती है और सुबह और शाम के समय आरती में स्थानीय लोगों की खासी भीड़ भी आशीष लेने उमड़ती है। एवं रामायण का भी प्रोग्राम हो रहा है, यहां पर पुरोहित लालजी तिवारी जी हैं, जबकि पंडाल का पंडा ग्रामीण युवक अरूण गुप्ता को बनाया गया है,वही आज गुरुवार को हवन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है,जिसमें सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने अपील की गई।

Share:

Leave a Comment